अल्मोड़ा : डेढ़ दर्जन विद्यालयों में पहुंचे बिट्टू कर्नाटक, बोर्ड परीक्षार्थियों को बांटे मास्क

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक के प्रयास लगातार जारी हैं। गांव—गांव जाकर उन्होंने मास्क बांटे और प्रवासियों की थर्मल…

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक के प्रयास लगातार जारी हैं। गांव—गांव जाकर उन्होंने मास्क बांटे और प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम श्री कर्नाटक ने अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के तमाम बोर्ड परीक्षा केंद्रों में जाकर बोर्ड परीक्षार्थियों को वॉशेबल मास्क प्रदान किए।
अल्मोड़ा विधानसभा व उसके आसपास के समस्त ग्रामीण विद्यालयों के छात्र—छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु परीक्षा केंद्रों में जाकर हस्त निर्मित वॉशेबल मास्क उपलब्ध कराएं और छात्र—छात्राओं के परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं। श्री कर्नाटक ने हवालबाग ब्लाक अंतर्गत पंडित गोवर्धन शर्मा इंटर कॉलेज ज्योली, राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग, राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार, पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय इंटर कॉलेज खूंट, राजकीय इंटर कॉलेज रेंगल, राजकीय इंटर कॉलेज डीनापानी, कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पाटिया, राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया, भैंसियाछाना ब्लाक में राजकीय इंटर कालेज बाड़ेछीना, राजकीय इंटर कालेज पेटशाल, राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज भल्युटा, लमगड़ा ब्लाक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलना ,राजकीय इंटर कॉलेज जसकोट, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढौ़रा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंधार आदि बोर्ड परीक्षा केंद्रों में समस्त हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों, परीक्षा केंद्र के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को मास्क प्रदान किए। इस दौरान क्षेत्र के युवाओं एवं शिक्षकों ने पूर्व मंत्री श्री कर्नाटक का आभार प्रकट किया। इस कार्य में प्रधान ज्योली देव सिंह भोज, क्षेत्र पंचायत सदस्य खड़क सिंह बिष्ट, प्रधान गौरव कांडपाल, प्रधान गोपाल तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य डूंगरी भुवन मटेला, समाजसेवी गिरीश बिष्ट, जिला ड्रग्स एसोसिएशन के सदस्य संजय वाल्मीकि, पूर्व सैनिक राजेंद्र बिष्ट, कृष्णा रावल, प्रधान पभ्या दौलत सिंह, राकेश बिष्ट, पप्पू बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि ललित टम्टा, दीप्ति, नवीन टम्टा, गोविंद बिष्ट, मनीष बिष्ट, हरीश नेगी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, योगेश तिवारी, प्रकाश आर्य, देव सिंह नेगी समेत अनेक लोग साथ रहे।

रोचक व विशेष ख़बरों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल CNE TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *