​बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : महज 22 साल का सीरियल रेपिस्ट, शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, जुर्म की लंबी कहानी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी खुद को बड़ा अधिकारी बता नौकरी लगाने का झांसा देकर महिलाओं से लाखों की रकम ऐंठने के साथ ही उनमें से कई…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

खुद को बड़ा अधिकारी बता नौकरी लगाने का झांसा देकर महिलाओं से लाखों की रकम ऐंठने के साथ ही उनमें से कई महिलाओं के साथ ठगी के अलावा दुष्कर्म की वारदातों को भी अंजाम देने वाले बागेश्वर निवासी शातिर ठग को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बता तो यह है कि आरोपी की उम्र महज 22 साल है।

दरअसल, पुलिस टीम ने मूल रूप से बागेश्वर जनपद क गरूड़, बैजनाथ तथा हाल निवासी फ्रैन्ड्स कालोनी, दोनहरिया, हल्द्वानी, थाना मुखानी चारु चन्द्र जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी उम्र 22 वर्ष को उसके आवास से गिरफ्तार​ किया है। हुआ यूं कि गत दिनों पुलिस को कई महिलाओं ने ठगी व शारीरिक शोषण, दुष्कर्म आदि की शिकायत कोतवाली में दर्ज की थी। जिसकी विवेचना थाना मुखानी में कार्यरत उप निरीक्षक बबीता भाकुनी द्वारा की जा रही थी। News WhatsApp Group Join Click Now

केस नंबर 01 — हरिद्वार की महिला से 1.65 लाख ऐंठे, अलग—अलग तारीखों में दुष्कर्म —

नटवर लाल चारू चन्द्र जोशी पुत्र उमेश चंद्र जोशी, निवासी-गरुड़, थाना बैजनाथ, जनपद बागेश्वर पर हरिद्वार में जेएनएम कोर्स कर रही महिला ने गम्भीर आरोप लगाया। उसने बताया कि इस युवक ने उसके साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर अपनी पहचान डिस्ट्रिक्ट मेडीकल ऑफिसर (DMO) बतायी। फिर उसे नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख पैंसठ हजार रुपया (1,65,000/) रुपये ऐंठ लिए। यही नहीं इसके बाद उसने महिला को अलग—अलग तिथियों में अपने फ्रेन्ड्स कालोनी, दोनहरिया स्थित आवास में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। महिलस द्वारा मुखानी में 09 जनवरी, 2022 को लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर आरोप चारु चन्द्र जोशी के खिलाफ धारा 376 (2) भा.द.वि. पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू हुई। जिसके बाद मुखानी पुलिस द्वारा आरोपी को थाना मुखानी क्षेत्र अंतर्गत चम्बलपुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तराखंड में कोरोना से एक मौत, आज नए केसों ने तोड़ा रिकॉर्ड, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून में हालात चिंताजनक

केस नंबर 02 — ह​ल्द्वानी की महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5 लाख —

आरोपी द्वारा एक अन्य मामले में इको टाउन डहरिया हल्द्वानी निवासी महिला से भी नौकरी दिलाने के नाम पर 5,00,000/- (पांच लाख रुपया) ऐंठे गये। जिस पर थाना हल्द्वानी में आरोपी के खिलाफ धारा 420 भा.द.वि. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

केस नंबर 03 — दिल्ली की महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ऐंठे, कई बार किया दुष्कर्म

दिल्ली निवासिनी महिला के साथ भी इसी तरह फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देकर कुल 10,00,000/- (दस लाख रुपये) जिसमें 7,50,000/- नगद तथा 2,50,000/- रूपये की ज्वैलरी ऐंठीं तथा उसके साथ भी अलग-अलग तारीखो में दिल्ली जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

केस नंबर 04 — हल्द्वानी की युवती से ऐंठ लिये दो लाख

कोरोना के बढ़ते मामले – दिल्ली में सभी निजी दफ़्तरों को बंद करने का आदेश

आरोपी द्वारा एक अन्य मामले में हल्द्वानी निवासी रमेश सिंह से उनकी बहन की स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के एवज में 02 लाख रूपया ऐंठना प्रकाश में आया है।

केस नंबर 05—06 — पिथौरागढ़ व खटीमा की महिलाओं से किया दुष्कर्म

दो अलग-अलग मामलों में आरोपी द्वारा पिथौरागढ़ निवासिनी एक महिला से फेसबुक के जरिये दोस्ती कर उसके साथ सम्बन्ध शारीरिक संबंध बनाये तथा खटीमा निवासिनी महिला से समूग ग की नौकरी लगाने को लेकर उसके साथ भी संबंध बनाये।

केस नंबर 07 — हल्द्वानी की महिला से ऐंठे 75000

एक और मामले में मुखानी, हल्द्वानी निवासिनी महिला जो स्टाफ नर्स में कार्यरत है, जिससे सरकारी बेस अस्पताल में उच्च पद पर प्रमोशन कराने के एवज में 75000 रूपये ऐंठ लिये।

केस नंबर 08 — युवक के डकार गया साढ़े आठ लाख, फर्जी चेक दिया

आरोपी ने हल्दूचौड़ हल्द्वानी निवासी पंकज भट्ट, पुत्र मोहन भट्ट से 8 लाख 50 हजार रुपया उधार लेकर उन्हें फर्जी चैक दिया, जिनके द्वारा इसके विरुद्ध अलग से चैक बाउंस का केस दर्ज किया गया।

अमेरिकी डॉक्टरों ने रचा इतिहास, इंसान के शरीर में किया सूअर के दिल का ट्रांसप्लांट

केस नंबर 09 — बागेश्वर की महिला से ठगे डेढ़ लाख

आरोपी चारू चन्द्र जोशी द्वारा एक अन्य मामले में गरुढ़ बागेश्वर निवासी जो स्वयं आर्मी में कार्यरत हैं की पत्नी की CMO कार्यालय में सरकारी जॉब लगाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिये।

आरोपी का इतना बड़ा क्राइम रिकार्ड है कि पुलिस अभी भी उसे पूरी तरह खंखालने में जुटी हुई है। आज इस घटनाक्रम को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने मीडिया को तमाम अहम जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु एसएसपी पंकज भट्ट के दिशा—निर्देशन में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक बिष्ट सहित थाना स्तरीय एक पुलिस टीम का गठन किया गया। सुरागरसी-पतारसी व मुखबिर की सूचना पर आरोपी चारू चन्द्र जोशी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, उनि संजय कुमार व कानि. नरेन्द्र राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *