हल्द्वानी। आज 30 दिसंबर यानि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर नैनीताल पुलिस द्वारा आवागमन हेतु यातायात/पार्किंग व्यवस्था जीपीएस लोकेशन के साथ बनाई गई है।
नैनीताल पुलिस के फेसबुक, टि्वटर इंस्टाग्राम तथा कुमाऊं क्षेत्र के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है ताकि जनता एवं महानुभाव के लिए वीवीआइपी प्रोग्राम पर सुव्यवस्थित मार्ग की स्थिति स्पष्ट हो सके। पार्किंग की लोकेशन जानने के लिए नीचे दिये गये लिंकों में जाकर अपने वाहनों को सुविधाजनक पार्किंग में पहुंचायें। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
अब आगे पढ़े शहर की सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था –
➡️ पहाड़ों की ओर जा रहे पर्यटक के बड़े वाहन एवं नागरिकों के परिवहन हेतु यातायात व्यवस्था
🚸 पर्वतीय क्षेत्रों को प्रस्थान कर रहे बड़े वाहन रामपुर रोड से तीनपानी बाईपास गोला बाईपास से होते हुए पर्वतीय मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
🚸 नैनीताल एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे पर्यटक वाहन एवं नागरिक दोपहिया वाहनों को इसी प्रकार से गोला बाईपास नारी मन से होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
🚸 कॉल टैक्सी आईटीआई रामपुर रोड तथा गांधी स्कूल तिराहा तक मार्ग सामान्य यातायात के लिए परिवर्तित रहेगा।
वीवीआइपी रैली में आने वाले बड़े एवं छोटे वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था
🚸 रैली में पहुंच रहे वीवीआइपी महानुभाव भी कॉल टैक्सी से होते हुए नहर कवरिंग मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल के पास पश्चिमी गेट के पास उत्तर कर वाहनों को गणपति बैकट हॉल की पार्किंग में पार्क करेंगे।
➡️ बाजपुर रामनगर कालाढूंगी मार्ग से रैली में आ रहे जनता के लिए पार्किंग व्यवस्था
🚸 बाजपुर रामनगर का कालाढूंगी मार्ग से आ रहे बड़े वाहन मुखानी से काठगोदाम की ओर जाकर प्राइड अस्पताल की उत्तरी दिशा में शिव मंदिर के पीछे स्थित पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे और महिला डिग्री कॉलेज होते हुए एम बी पी इंटर कॉलेज रैली मैदान में इस स्थान से पैदल पहुंचेंगे।
🚸 यह पार्किंग यदि फुल हो जाती है तो इस मार्ग में से आने वाली मिनी स्टेडियम में पार्क किया जाएगा तथा बड़ी बसों को पर्वतीय उत्थान मंच हीरा नगर में पार्क किया जाएगा।
🚸 दोपहिया वाहन इस मार्ग से आ रहे चौपाइयां छोटे वाहनों की पार्किंग श्यामा गार्डन जगदंबा गार्डन, सेक्रेटरी पब्लिक स्कूल के मैदान में वाहन पार्क किया जाएगा।
🚸 इसी मार्ग से आ रहे पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
🚸 बरेली रोड से आने वाले छोटे वाहन रामनगर रामपुर रोड से लेकर सुशीला तिवारी क्रिया शाला मुखानी होकर नहर कवरिंग होते हुए जगदंबा रॉयल होटल मैं अपने वाहनों को पार्क करेंगे। News WhatsApp Group Join Click Now
🚸 वीवीआईपी के कार्यक्रम के दौरान रूट के बारे में जनता द्वारा यातायात सेल की निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों निरीक्षक यातायात हल्द्वानी–9412923840 और यातायात सेल हल्द्वानी– 8057819974 पर जानकारी ली जा सकती है।
➡️ रुद्रपुर रामपुर मार्ग से आ रहे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
🚸 इसी मार्ग से आ रहे बड़ी बसें तीन पानी होते हुए गोला काठगोदाम रोड होकर मुखानी नहर कवरिंग होते हुए उक्त स्थान को पहुंचेंगे।
➡️ बरेली मार्ग से आ रहे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
🚸 इस मार्ग से आ रहे बड़े वाहन तीनपानी बाईपास होते हैं गोला बाईपास में प्रवेश कर नारी मन तिराहा से वुडपैकर पार्किंग में पार्क करेंगे।
🚸 यदि वुडपेकर पार्किंग पूर्ण रूप से भर जाती है तो इस स्थिति में शेष वाहनों को गौलापार स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।
➡️ वाहन कहां से कहां तक आने की अनुमति एवं पार्किंग व्यवस्था
पर्वतीय एवं बरेली रोड से डाइवर्ट किए गए बड़े वाहन सौरव होटल तक आएंगे तथा यहां पर वाहन चालक अपने सवारियों को छोड़कर वुडपैकर की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
🚸 पर्वतीय मार्ग नैनीताल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से आने वाले वाहन सौरव होटल तक आएंगे तथा वाहन चालक सवारी छोड़कर वुडपैकर पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
🚸 इसी मार्ग से आ रहे छोटे वाहन (चौपाइयां) परख क्लीनिक के पास स्थित मैदान पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
🚸 परख में यदि पार्किंग व्यवस्था फुल हो जाती है तो वाहन कॉलटैक्स से होते हुए पंचक्की चौराहा से होते हुए
स्वीटशॉप के सामने मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे।
🚸 उक्त पार्किंगों के पूर्ण रूप से भरने पर शेष वाहनों को रामलीला मैदान/मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में पार्क किये जायेंगे।
🚸यदि उपरोक्त पार्किंग भी पूर्ण रूप से भर जाती है तो शेष वाहनों को भी गोलापर स्टेडियम में ही पार्क कराया जायेगा।
🚸 शहर के बॉर्डर पर स्थित बैरियर पर बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए जाएंगे जिससे कि उनके पार्किंग कराए जाने की स्थिति स्पष्ट हो सके तथा ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा उन्हें सही पार्किंग पर भेजा जा सके। News WhatsApp Group Join Click Now
पार्किंग व्यवस्था
👉 वीआईपी/ उच्चाधिकारी गण हेतु पार्किंग- गणपति बैंकट हाल, पार्किंग क्षमता 120 कार, कार्यक्रम स्थल से दूरी-200 मीटर
Parking Location https://maps.app.goo.gl/r4q8YjoLc48fMEVg9
👉 पुलिस प्रशासन कार्मिकों हेतु पार्किंग- शिव मंदिर पार्किंग क्षमता 300 कार,कार्यक्रम स्थल से दूरी-100 मीटर
Parking Location Shiv mandir https://maps.app.goo.gl/orLCmXWaK1MpfLa57
👉 पार्टी पदाधिकारियों हेतु पार्किंग- दोनहरिया मंदिर के समाने, पार्किंग क्षमता 70 कार,कार्यक्रम स्थल से दूरी-500 मीटर 2- शिव सुन्दरम् बैंकट हाल- पार्किंग क्षमता 70 कार,कार्यक्रम स्थल से दूरी-400 मीटर
Parking Location
Shiv Sundaram Vivah Esthal https://maps.app.goo.gl/xY7fyMeM5SVsZdGS7
👉 पत्रकार बन्धुओं हेतु पार्किंग- वीरशिबा स्कूल, पार्किंग क्षमता 30 कार, 100 मो.सा., कार्यक्रम स्थल से दूरी-500 मीटर
Parking Location
Beersheba Senior Secondary School
05946 222 256 https://maps.app.goo.gl/7wi1quNdmGtsPEv88
🚸 वीवीआईपी के कार्यक्रम के दौरान रूट के बारे में जनता द्वारा यातायात सेल की निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों निरीक्षक यातायात हल्द्वानी–9412923840 और यातायात सेल हल्द्वानी– 8057819974 पर जानकारी ली जा सकती है।
जनता पार्किंग
• वुडपैकर के पीछे मैदान निकट हाईडिल गेट क्षमता 350 बस दूरी 2.2 किमी
Parking Location
Woodpecker Food Plaza https://maps.app.goo.gl/qCG4imX29SadvtPC6
• शिवमंदिर के निटक खाली प्लाट मुखानी पंचक्की रोड क्षमता 500 बस दूरी 1 किमी
Parking Location
Shiv Mandir https://maps.app.goo.gl/6AZBTgKJoDS5heYP8
• रामलीला मैदान क्षमता 200 कार दूरी 1.7 किमी
Parking Location
Ramlila Maidan https://maps.app.goo.gl/sfgqSZqJRc1BQT2x9
• मिनी स्टेडियम क्षमता 800 कार दूरी 1.7 किमी
Parking Location
Haldwani Sports Stadium https://maps.app.goo.gl/uxEsznJrSAdNwjrR6
• देवास सटलर डैन निकट जगदम्बा बैंकट हाल क्षमता 30 कार दूरी 750 मीटर
Parking Location
Dev’s Shuttlers Den -DSD093599 26947 https://maps.app.goo.gl/cm6RfScGTo2xXV5j6
• जगदम्बा बैंकट हाल क्षमता 20 कार दूरी 800 मी0
Parking Location
Maa Jagdamba Banquet Hall https://maps.app.goo.gl/835fMxaekkh5zjCg9
• श्यामा गार्डन क्षमता 50 कार दूरी 600 मीटर
Parking Location
Shyama Garden Banquet Hall https://maps.app.goo.gl/j1vM9yhwexzLabhe7
• एचएन इन्टर कालेज मैदान रामपुर रोड क्षमता 200 बस दूरी 3.25 किमी
Parking Location
HN Inter College https://maps.app.goo.gl/VRvvQBX6FQBUcLPGA
• सेंटपाल स्कूल क्षमता 50 बस या 125 कार दूरी 3.1 किमी
Parking Location
St. Paul’s Sr. Sec. School
05946 266 152 https://maps.app.goo.gl/fRhJxh5bxzzoEph36
• परख इमेंजिगं सेंटर के पास खाली प्लाट क्षमता 100 कार दूरी 500 मीटर
Parking Location
Parakh Imaging Centre
093195 76683 https://maps.app.goo.gl/uMhyxYatHsSmbXWo9
• नगर निगम इंटर कालेज मैदान काठगोदाम क्षमता 200 बस दूरी 4 किमी
Parking Location
Nagar Nigam Government Inter College https://maps.app.goo.gl/46FsfBwrdFiT8wVe8
• उत्थान मंच हीरा नगर क्षमता 120 बस दूरी 1.7 किमी
Parking Location
Utthan manch https://maps.app.goo.gl/xNNMKkaVVkkLhK9v8
• रामलीला मैदान शीशमहल क्षमता 50 बस दूरी 2.5 किमी
Parking Location
Sheeshmahal Ground https://maps.app.goo.gl/UkRt2LhFnasuca3P7
• पाठक डेली नीटस के सामने क्षमता 80 कार दूरी 600 मीटर
Parking Location
Pathak Daily Needs https://maps.app.goo.gl/SQdYD81CKkoxhHGi6
• वुडलैंड शोरुम के पास नैनीताल रोड क्षमता 150 कार दूरी 3 किमी
Parking Location
Woodland Showroom Haldwani https://maps.app.goo.gl/WNdq5YgmSQJJjrAU9
• बैंक कालोनी दो नहरिया क्षमता 100 कार दूरी 800 मीटर
Parking Location
Bank Colony https://maps.app.goo.gl/ZeST3eiD3m419YFh7
• तिरुपति बैंकट हाल एवं सामने खाली प्लाट निकट पंचक्की चौराहा क्षमता 120 बस या 200 कार दूरी 1 किमी
Parking Location
Tirupati Banquet & Marriage Lawn https://maps.app.goo.gl/d4bRT75uMGdjo55t6
• क्वीन्स पब्लिक स्कूल क्षमता 50 कार दूरी 500 मीटर
Parking Location
Queens Public School, Damuadhunga https://maps.app.goo.gl/STUvbQKJNAKDZeyZ6
• आनन्द स्वीट के सामने क्षमता 50 कार दूरी 600 मीटर
Parking Location
Anand Sweets https://maps.app.goo.gl/aSsaP4rfJL7XWWST9
• बैंक आफ बडौदा के एटीएम के सामने क्षमता 100 कार दूरी 200 मी0
Parking Location
Bank of Baroda ATM https://maps.app.goo.gl/zuBTpHzMzmtsRoAY6
• सेक्रेट हार्ड पब्लिक स्कूल क्षमता 50 कार दूरी 200 मी
Parking Location
Sacred Heart Senior Secondary School
05946 221 685 https://maps.app.goo.gl/eBexDBn3Kz1NL2Qm6
• भाजपा कार्यालय के निकट क्षमता 100 कार दूरी 1 किमी
Parking Location
BJP OFFICE https://maps.app.goo.gl/GzByYSj5nR6UsjdQ6
🚸 वीवीआईपी के कार्यक्रम के दौरान रूट के बारे में जनता द्वारा यातायात सेल की निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों निरीक्षक यातायात हल्द्वानी–9412923840 और यातायात सेल हल्द्वानी– 8057819974 पर जानकारी ली जा सकती है। News WhatsApp Group Join Click Now
बड़ी खबर (हल्द्वानी) : कल इन क्षेत्रों के स्कूल रहेंगे बंद, पीएम की जनसभा को लेकर डीएम ने दिए आदेश
नानकमत्ता में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, मौके पर हड़कंप