
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां सोमेश्वर तहसील के सतरासी अरडिया गांव की एक 19 वर्षीया नव विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तबियत बिगड़ने पर उसे तत्काल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सोमेश्वर अस्पताल की चिकित्सक डा. दीपिका रानी व डा. शिवानी ने बताया कि महिला को उल्टी कराई और प्रारंभिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया था। इधर बताया जा रहा है कि विवाहिता का विवाह नौ माह पहले हुआ है और घटना की वजह गृहकलह बताया जा रहा है।
अल्मोड़ा में बीते 24 घंटे में 64 नए केस, 18 नगर क्षेत्र से
भाजपा नगर उपाध्यक्ष रोहित साह की माता किरन साह का निधन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक