HomeBreaking Newsहल्द्वानी न्यूज : कैबिनेट बनाते ही डा. इंदिरा ने छिड़क दिया तीरथ...

हल्द्वानी न्यूज : कैबिनेट बनाते ही डा. इंदिरा ने छिड़क दिया तीरथ के जख्म पर नमक, उठा दी यह मांग

हल्द्वानी। त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने और तीरथ सिंह रावत के इस पद को गृहण करने के तुरंत बाद सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर तीसरे मंडल के गठन के आदेश को वापस लेने की मांग उठा दी है। माना जा रहा है कि त्रिवेंद्र की विदाई के पीछे उनका यह फैसला भी बड़ा कारण था। अब इंदिरा हृदयेश ने इसी मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है उन्होंने यहां जारी प्रेस नोट में कहा है कि गैरसैंण में आयोजित विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार द्वारा गैरसैण को मण्डल घोषित किया था। जिसमें कुमाऊं मण्डल के अल्मोड़ा तथा बागेश्वर जनपद को भी शामिल किया गया है। जनपद अल्मोड़ा प्राचीन समय से कुमाऊं की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परम्पराओं का केन्द्र रहा है। अल्मोड़ा तथा बागेश्वर जनपदों को कुमाऊँ मण्डल से हटाकर गैरसैण मण्डल में शामिल करने की घोषणा से लोगों में भारी नाराजगी है।
उन्होंने तीरथ सरकार से मांग है कि गैरसैण मण्डल बनाने के आदेश को तत्काल वापस लिया जाये, ताकि सौहार्द एवं सद्भाव बना रहे। सरकार को इस तरह की घोषणायें जनता को भरोसे में लेकर ही करनी चाहिये। गैरसैण मण्डल बनाने के आदेश को वापस लेने में देरी किया जाना जनभावनाओं के विरूद्ध होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments