Uttarakhand Breaking : किशोर की विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
यहां घर के बाहर पार्क में खेलने गया एक किशोर बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। गम्भीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह दु:खद हादसा हरिद्वार के कोतवाली रोनीपुर क्षेत्र की विष्णु लोक कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि गत रात्रि करीब 9.30 बजे विष्णु लोक कॉलोनी निवासी विकास उम्र 16 वर्ष घर के बाहर ही खेल रहा था। इस दौरान अचानक वह एक विद्ययुत ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। जोरदार करंट लगने से वह वहीं अचेत हो गया।
स्थानीय लोग आनन—फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। उसके परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है।