HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : ठेकेदार ने बनाई खराब सड़क, नगर आयुक्त ने JCB लगाकर...

हल्द्वानी : ठेकेदार ने बनाई खराब सड़क, नगर आयुक्त ने JCB लगाकर उखड़वा दी

हल्द्वानी | करीब एक पखवाड़े पहले बनाई गई सड़क नगर निगम को जेसीबी से खुद ही उखाड़नी पड़ी है। सड़क के करीब 20 मीटर हिस्से पर गुणवत्ताविहीन काम को इसकी वजह बताया जा रहा है। फिलहाल ठेकेदार को पुराने बजट पर ही सड़क सुधारने को कहा है।

नगर निगम की ओर से हल्द्वानी के विभिन्न वार्डों में करीब 76 लाख की लागत से सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। वार्ड-56 मानपुर के गोपालजी विहार में भी निगम ने करीब 15 दिन पहले एक ठेकेदार से 100 मीटर सड़क पर डामरीकरण कराया। काम पूरा होते ही सड़क में 4 से 5 बड़े गड्ढे बन गए। इसकी शिकायत नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय तक पहुंची।

उन्होंने निगम की टीम को मौके पर जाकर जांच करने को कहा। सहायक अभियंता नवल नौटियाल की अगुवाई वाली टीम गुरुवार को जांच को पहुंची। सड़क के करीब 20 मीटर के दायरे में डामरीकरण के काम में खामी मिली। एई ने बताया कि डामरीकरण से पहले रोड़ी गर्म करनी होती है। ऐसा नहीं किया गया, सड़क खराब मिली।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments