Breaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : सांसद अजय भट्ट ने भाजपा जिलाध्यक्षों से वीसी पर की मुलाकात
हल्द्वानी। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने अपने संसदीय क्षेत्र के जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। जिसमें लोकसभा के मंडल अध्यक्षों ने विभिन्न समस्याओं से सांसद भट्ट को अवगत कराया । भट्ट ने उनको समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भट्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष ऐतिहासिक रहा। इस एक वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने जो मुद्दे 70 वर्ष से लटके हुए थे,कुशल नेतृत्व क्षमता से पूरा किया गया।