हल्द्वानी। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने प्रदेश वासियों के जीवन रक्षा हेतु अग्रिम तैयारियों की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व महानगर अध्यक्ष के अगवाई में कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजकर ठोस कार्यवाही की मांग की है।
प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा सरकार को कोरोना की तीसरी का अंदेशा नजर आ रहा है जिसके लिए ठोस इंतजाम करने की जरूरत है जिसमें सभी दवाइयों आक्सीजन बेड की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाये। पहली व दूसरी लहर ने पूरे देश गम्भीर रूप से प्रभावित किया लगभग देश के हर नागरिक को कोरोना की वजह बहुत बड़ा संकट झेलना पड़ा है।
इस दौरान योगेश कबड़वाल, हैप्पी माहेश्वरी, पंकज कश्यप, आरिस अली, सुजल, सचिन, सिद्धान्द जोशी, हिमान्शु गाँधी, शानू अल्वी, आयत आंसरी, पंकज अधिकारी, आजम खान, सागर कुमार, आनंद जोशी, प्रवेश आंसरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।
लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने दिया इस्तीफा