हल्द्वानी समाचार | रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास लीसा फैक्ट्री में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई, जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर एसपी क्राइम हरबंश सिंह, सीओ नितिन लोहनी, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार समेत ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
तत्काल टीम ने फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक फैक्ट्री जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। फिलहाल किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में लीसा रखा हुआ था, आग किस वजह से लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है।