Breaking NewsNainitalUttarakhand

हल्द्वानी : आर्मी के CSD का फर्जी टैग लगाकर शराब कारोबार, एक गिरफ्तार

हल्द्वानी| पुलिस और एसओजी टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने आर्मी के सीएसडी का फर्जी टैग लगाकर छोटा हाथी में छिपाकर लाई जा रही 102 पेटी हरियाणा मार्का की शराब को हल्द्वानी के देवलचौड़ चौराहा टीपी नगर से पकड़ा है। पुलिस ने मौके से सोनीपत हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आज गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर देवलचौड़ चौराहा टीपी नगर चौकी गेट के सामने चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी नम्बर DL-1 LAG-2891 को रोककर चैक किया तो उसके अन्दर नमकीन आदि पैकेटो के पीछे छिपाकर लाई जा रही OLD MONK XXX RUM के प्लास्टिक की 1224 बोतल कुल 102 पेटी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से अमित जोशी निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु.अ.सं.- 32 /2023 , धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि. के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस पूछताछ में अमित जोशी ने बताया गया कि वह अवैध शराब को घर में ही बनाते है तथा अच्छी कीमत मिलने के लालच से उस पर आर्मी सीएसडी का फर्जी टैग लगा देते है और शराब की हल्द्वानी व पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी मांग होने के कारण इसकी सप्लाई करते है जिससे अच्छा मुनाफा मिल जाता है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि, पकड़ी गई शराब नकली भी हो सकती है, इसलिए इसकी जांच कराई जा रही हैं। हालांकि पूछताछ में यह पता चला है कि यह शराब घर में बनाई गई है। फिलहाल शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम को 5000/- रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, उ.नि. राजवीर सिंह नेगी एसओजी प्रभारी, उ.नि. पंकज जोशी टीपी नगर चौकी प्रभारी, हे. कानि. कुन्दन सिंह एसओजी, हे. कानि. त्रिलोक सिंह एसओजी, हे. कानि. दिगम्बर सनवाल कोतवाली हल्द्वानी, कानि. दिनेश नगरकोटी एसओजी, कानि. भानु प्रताप एसओजी, कानि. अनिल गिरी एसओजी, कानि. तारा सिहं कोतवाली हल्द्वानी, कानि. नवीन राणा कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।

उत्तराखंड : जेल से अस्पताल लाया गया कैदी फरार, हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती