HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : देर रात थोक कपड़ा व्यापारी के घर में लगी आग,...

हल्द्वानी : देर रात थोक कपड़ा व्यापारी के घर में लगी आग, सामान हुआ राख

हल्द्वानी समाचार | यहां शनिवार देर रात थोक कपड़ा व्यापारी के घर में आग लग गई। कॉलोनी की महिलाओं ने छत पर आग धधकती देख सूचना दी। इसके बाद कपड़ा व्यापारी ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के कालाढूंगी मार्ग (Kaladhungi Marg) स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी सुशील कुमार अग्रवाल कपड़ों के थोक विक्रेता हैं। सुशील अग्रवाल ने बताया कि शनिवार रात करीब 10:20 बजे परिवार के साथ खाना खाकर घर के दरवाजे में ताला डाल कर सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय कॉलोनी में टहल रहीं कुछ महिलाओं ने घर की ऊपरी मंजिल पर आग लगने की बात कही। आनन-फानन में वे परिजनों को लेकर घर से बाहर निकले और धधकती आग देखकर हैरान रह गए।

उन्होंने अग्निशमन विभाग और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर एफएसओ गोविंद राम आर्या दमकल टीम के साथ पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। रेस्क्यू अभियान में दमकल की तीन बड़ी गाड़ियां और बैगपैक सेट की मदद लेनी पड़ी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।

कपड़ा व्यापारी के मुताबिक घर के पिछले हिस्से में उन्होंने गोदाम बना रखा है जिसमें रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान भी भरा हुआ था। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

अविश्वसनीय : बंदर ले उड़ा वृद्धा का रुपयों से भरा बैग, 06 दिन बाद ऐसे मिला वापस

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub