हल्द्वानी : भारत को जानो की क्विज प्रतियोगिता संपन्न, ये रहे विजेता

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा के तत्वाधान में भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था, जिसमें प्रथम चरण में…

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा के तत्वाधान में भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था, जिसमें प्रथम चरण में नगर के विभिन्न विद्यालयों के 2052 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया तथा आखिरी चरण में 27 विद्यालयों के 54 बच्चों ने 2 वर्गो में प्रत्यक्ष रूप से क्विज में भाग लिया, कार्यक्रम का आयोजन अतिथी रेस्टोरेंट रामपुर रोड हल्द्वानी में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा के संरक्षक व पूर्व रीजनल सचिव भगवान सहाय पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष विजय भूषण, शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से यूनिवर्सल कॉन्वेन्ट, सेन्ट लॉरेन्स स्कूल, स्कॉलर अकेडमी, शिशु भारती, पी एस एन स्कूल, के वी कॉन्वेन्ट, गुरूकुल इंटरनेशनल, दून कॉन्वेन्ट, दीक्षांत इंटरनेशनल, दीप्ति पब्लिक स्कूल, वेन्ड़ी सीनियर सेकेन्डरी, आननदा अकेडमी, महर्षि विध्या मंदिर, लक्ष्य इंटरनेशनल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिन्थिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बी एल एम अकेडमी ने भाग लिया।

इस अवसर पर शाखा के गौरव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अविनाश सेठी, विजय शर्मा, दीपक बख्शी, अंशुल गर्ग, डॉ. अतुल राजपाल, मनीष अग्रवाल, उपमा सेठी, रचना अग्रवाल महिला संयोजिका, गीतू केसरवानी, मोनिका मित्तल, सीमा बख्शी, मही मित्तल, मौली मित्तल आदि उपस्तिथ थे। क्विज का संचालन शाखा सचिव अभिषेक मित्तल, एवं वरिष्ठ सदस्या उपमा सेठी ने किया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद हल्द्वानी द्वारा एक निर्धन कन्या के विवाह हेतु 5000/- की आर्थिक सहायता भी दी गई। क्विज के परिणाम इस प्रकार रहे।

कनिष्ठ वर्ग
प्रथम बी एल एम अकेडमी
अनन्या पांडेय
अरनव डसिला

द्वितीय
यूनिवर्सल कॉन्वेन्ट
श्रेय तिवारी
रोहित पंत

तृतीय
महर्षि विध्या मंदिर
महिम जोशी
रिया दानी

वरिष्ठ वर्ग
प्रथम
पी एस एन स्कूल
निधी बिष्ट
निकिता बिष्ट

द्वितीय
शिशु भारती
चंदन जोशी
कृष्णा साहू

द्वितीय
दून कॉन्वेन्ट
प्रियांशु फुलारा
जाह्नवी अधिकारी

तृतीय
के वी कॉन्वेन्ट
रुद्राक्ष डसिला
पवित्रा तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *