HomeBreaking Newsहल्द्वानी : रामपुर रोड पर दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत; बेटी...

हल्द्वानी : रामपुर रोड पर दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत; बेटी घायल

हल्द्वानी समाचार | गुरुवार शाम रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रुद्रपुर निवासी कारोबारी की कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई जबकि बेटी घायल हो गई। घायल बेटी का एसटीएच के आईसीयू में इलाज चल रहा है। परिवार रिश्तेदारी में नैनीताल जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर पांच खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी 50 वर्षीय जहूर अहमद पुत्र हबीब प्लास्टिक स्क्रैप का कारोबार करते थे। गुरुवार को वह अपनी पत्नी 48 वर्षीय राशिदा और 24 वर्षीय बेटी निदा के साथ घर से नैनीताल रिश्तेदारी में जा रहे थे। रामपुर रोड टांडा एसमोड़ से आगे उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। मौके पर टीपीनगर पुलिस चौकी की चीता घूम रही थी। इसी बीच सिपाहियों ने कारसवार जहूर, राशिदा और निदा को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला। इस बीच सिपाही तारा और हेमंत ने वहां से कार में जा रहे लोनिवि के अधिशासी अभियंता धर्मसत्तू अधिकारी को रोका। उन्होंने अपनी कार से तीनों को एसटीएच पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जहूर और राशिदा को मृत घोषित कर दिया। आईसीयू में निदा का इलाज चल रहा है।

टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। कार सवार रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सूचना पर मृतकों के परिजन भी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं दुर्घटना के बाद बेलबाबा से आगे एस मोड़ पर हल्का जाम लग गया। उधर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपने बोलेरो वाहन से खींचकर कार को किनारे किया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार पेड़ में घुस गई थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub