BageshwarUttarakhand
हल्द्वानी : पानी की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता का घेराव, जताई नाराजगी
हल्द्वानी। राजपुरा में पिछले 15 दिनों से मचे पानी के हाहाकार के विरोध में आज यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव में स्थानी लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव कर गहरी नाराजगी जाहिर की।
यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू का कहना है कि राजपुरा की 10 हजार की आबादी पिछले 15 दिनों से पानी के लिये दर-दर भटक रही ट्यूबल की मोटर ठीक होने 24 घन्टे के भीतर खराब हो गयी थी। जिससे मोटर की गुणवत्ता पर भी स्थानी लोगों का शक गहरा गया। स्थानी लोगों ने तत्काल पेजल संकट से निजात नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन छेड़ा जायेगा।
घेराव करने वालो में पंकज कश्यप, साहिल राज, मीना गोस्वामी, पूजा देवी, सरस्वती देवी, विघा देवी, गीता कश्यप समेत दर्जनों महिलायें शामिल थी।
नैनीताल ब्रेकिंग : यहां पारिवारिक कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी, मौत