हल्द्वानी| 9वीं नेशनल जूनियर पोल रिंग प्रतियोगिता में वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। वेंडी स्कूल के बच्चों ने उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग किया। टीम ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दरअसल, 9वीं नेशनल जूनियर पोल रिंग प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी से 6 फरवरी तक सरदूलगढ़, पंजाब में हुआ था। इस प्रतियोगिता में वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पारस संभल, जितेंद्र बोरा, ध्रुव, दीपेश रावत, विशाल गोस्वामी, मोहित, हर्षित पांडे, मयंक तिवारी, गौरांश ने उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग किया। उत्तराखंड की टीम ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्य डॉ. भावना बवाड़ी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के पीटीआई सौरभ, सतीश वह ईशु मौजूद थे।
BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर IT का सर्वे, कांग्रेस ने कहा- अघोषित आपातकाल