Haldwani Breaking : दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो वर पक्ष ने किया बारात लाने से इनकार

हल्द्वानी। देश में दहेज प्रथा को लेकर आये दिन नए-नए मामले सामने आते है, ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी शहर में सामने आया है यहां दहेज की मांग पूरी न होने से वर पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया।
मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा का है यहां एक व्यक्ति ने पुत्री के विवाह के दिन ही लड़के पक्ष पर दहेज मांगने व असमर्थता जताने पर बारात न लाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा निवासी अरशद अली पुत्र असगर अली ने कहा है कि उसकी पुत्री आशिया का रिश्ता बिलासपुर में रहने वाले आसिफ खां पुत्र रईस खां के साथ तय हुआ। 26 जून को विवाह की तिथि नियत हुई और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। लेकिन नियत तिथि पर बारात नहीं पहुंची।
मालूमात करने पर पता चला कि लड़के पक्ष की ओर से दहेज में मोटर साईकिल की मांग की जा रही थी। जिसे न दे पाने के चलते वह बारात लेकर नहीं पहुंचे। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
अन्य खबरें
Uttarakhand : नैनीताल घूमने जा रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 की दर्दनाक मौत
स्टडी में खुलासा : कोरोना से उबरने के बाद स्वाद और गंध को वापस आने में लग सकता है एक साल
अनलॉक 5 में पहुंची दिल्ली : शादियों में शामिल होंगे 50 लोग, जिम और योग संस्थान भी खुलेंगे
90 से अधिक देशों में फैला डेल्टा कोविड वेरिएंट, इस देश में घर के अंदर भी मास्क पहनने का जनादेश लागू
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा : मायावती