हल्द्वानी समाचार | नैनीताल जिले में आज सुबह से ही लगातार बारिश का क्रम जारी है, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं।
जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते काठगोदाम हैड़ाखान व शेरनाला चोरगलिया सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है। प्रशासन द्वारा स्थिति से निपटने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने सार्वजनिक अपील भी जारी की है। जिसमें नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार काठगोदाम हैड़ाखान रोड पर पहाड़ खिसकने के कारण रोड पर लगातार मलवा एवं पानी आ रहा है। जिस कारण यह मार्ग पूर्ण रूप से बंद है। इसके अलावा शेरनाला चोरगलिया रोड में पानी का बहाव तेज होने के कारण रोड यात्रा हेतु बंद है।
पुलिस ने स्थानीय जनता, यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि रोड खुलने पर ही मार्ग का उपयोग करें। जारी अपील में यह भी कहा गया है कि जनपद नैनीताल में लगातार तेज वर्षा हो रही है। जिसके कारण नदी, नालों में तेज जल प्रवाह आने से राष्ट्रीय राजमार्गो में भू-स्खलन, बोल्डर, पत्थर गिरने की सम्भावनाएं अत्यधिक बढ़ गयी हैं।
बरसात में स्वास्थ्य का कैसे ख्याल रखें | Click Now |
अपील की गई है कि इन हालातों में नदी-नालों के पास न जायें। सड़कों पर पानी का तेज तेज बहाव आने पर रोड़ पार करने का प्रयास न करें। किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास न रुकें। न ही अपने वाहन को खड़ा करें। आपात कालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर तत्काल सूचित करें।