Haldwani Update : नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने कांस्टेबलों को लात-घूंसों से धुना, वर्दी फाड़ी

Haldwani। नशे में धुत बाइक सवारों को नसीहत देना पुलिस को महंगा पड़ गया। युवकों ने दो कांस्टबलों को लात-घूंसों से धुनकर वर्दी फाड़ दी।…




Haldwani नशे में धुत बाइक सवारों को नसीहत देना पुलिस को महंगा पड़ गया। युवकों ने दो कांस्टबलों को लात-घूंसों से धुनकर वर्दी फाड़ दी। हद तो यह हो गई नशे में धुत एक युवक ने मेडिकल कराते समय अस्पताल में कांस्टेबल के थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि 15 मई की रात कांस्टेबल नीरज शर्मा व एक होमगार्ड हाइडिल तिराहा के पास गश्त कर रहे थे। जहां दो अपाची सवार दो युवक नशे में धुत युवक गिर व संभल रहे थे। कांस्टेबल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो दोनों गालीगालौज करने लगे।


पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम शिवपुरी दमुवाढूंगा निवासी हीरा सिंह व बगवाली पोखर रानीखेत अल्मोड़ा निवासी तारा चंद्र चौधरी बताया। हीरा सिंह ने कांस्टेबल अरविंद कार्की के घूसे मारकर धक्का दिया और वर्दी का कालर पकड़कर वर्दी फाड़ दी। कांस्टेबल के कालर में लगे ब्लूटूथ को तोड़ दिए गए।

दूसरे व्यक्ति ताराचंद्र चौधरी ने कांस्टेबल नीरज शर्मा को लात घुसों से मारपीट कर धक्का दिया और सुबह ही ट्रांसफर कराने की धमकी दे दी। बेस अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाने पर आरोपित ने कांस्टेबल नीरज के थप्पड़ जड़ दिए। थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि दोनों आरोपितों पर मारपीट, गालीगलौज, सरकारी कार्य में बांधा डालने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Almora News: शादी के एक हफ्ते बाद गुम दुल्हन जयपुर से बरामद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *