NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : जेल से जमानत पर बाहर आते ही शुरू की नशे की तस्करी, नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

हल्द्वानी | जेल से जमानत पर बाहर आया अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और एक बार फिर नशे की तस्करी शुरू कर दी। SOG व वनभूलपुरा पुलिस टीम ने नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

शनिवार को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने आंवला चौकी से आगे गौलपुल की ओर सड़क किनारे बने यात्री शेड के सामने से एक नशे के अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद दानिश उर्फ पिंडारी, निवासी वार्ड न. 14/29, उजाला नगर वनभूलपुरा मेडिकल के आधार पर जेल से जमानत पर बाहर आया था।

जेल से बाहर आते ही वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नशे की तस्करी शुरू कर दी। पुलिस ने उसे 30 इंजेक्शन Buprenorphine Injection IP 02 ML, 7 इंजेक्शन AVIL 10 ML (कुल 37 इंजेक्शन) 3 सिरिंज, एक मोबाइल फोन (वीवो 1904), 800 रुपये नकद, एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (UK 04 AF-0682) के साथ नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में मोहम्मद दानिश ने बताया कि उसने ये नशीले इंजेक्शन शादाब उर्फ रेहान, निवासी बहेड़ी, उत्तर प्रदेश से खरीदे थे। शादाब उर्फ रेहान के खिलाफ भी धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, उ.नि. जगवीर सिंह, कानि. ना.पु. दिलशाद अहमद, हे.का. ललित कुमार (SOG), कानि. संतोष कुमार (SOG) शामिल रहे।

बर्थडे पर भाई का 2 बहनों के साथ उठा जनाजा, 4 बच्चों को ट्रक ने कुचला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती