HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : जेल से जमानत पर बाहर आते ही शुरू की नशे...

हल्द्वानी : जेल से जमानत पर बाहर आते ही शुरू की नशे की तस्करी, नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

हल्द्वानी | जेल से जमानत पर बाहर आया अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और एक बार फिर नशे की तस्करी शुरू कर दी। SOG व वनभूलपुरा पुलिस टीम ने नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

शनिवार को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने आंवला चौकी से आगे गौलपुल की ओर सड़क किनारे बने यात्री शेड के सामने से एक नशे के अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद दानिश उर्फ पिंडारी, निवासी वार्ड न. 14/29, उजाला नगर वनभूलपुरा मेडिकल के आधार पर जेल से जमानत पर बाहर आया था।

जेल से बाहर आते ही वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नशे की तस्करी शुरू कर दी। पुलिस ने उसे 30 इंजेक्शन Buprenorphine Injection IP 02 ML, 7 इंजेक्शन AVIL 10 ML (कुल 37 इंजेक्शन) 3 सिरिंज, एक मोबाइल फोन (वीवो 1904), 800 रुपये नकद, एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (UK 04 AF-0682) के साथ नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में मोहम्मद दानिश ने बताया कि उसने ये नशीले इंजेक्शन शादाब उर्फ रेहान, निवासी बहेड़ी, उत्तर प्रदेश से खरीदे थे। शादाब उर्फ रेहान के खिलाफ भी धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, उ.नि. जगवीर सिंह, कानि. ना.पु. दिलशाद अहमद, हे.का. ललित कुमार (SOG), कानि. संतोष कुमार (SOG) शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments