हल्द्वानी समाचार | यहां नशेड़ी भाई की पिटाई से घायल दमुवाढूंगा निवासी युवक की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैड़ीखत्ता के जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी महेश चंद्र आर्या पुत्र स्व. गंगा राम प्राइवेट नौकरी करता था। उसके साथ एक साल का बेटा, तीन साल की बेटी और पत्नी रेनू रहती थी। 22 मार्च को काठगोदाम थाने पहुंची रेनू ने पुलिस को बताया कि उनका देवर भुवन चन्द्र नशे का आदी है। आरोपी संपत्ति के लिए आए दिन उसके पति के साथ मारपीट करता है। कई बार वह जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।
बताया कि 21 मार्च की रात उसकी गैरहाजरी में आरोपी देवर ने पति के साथ मारपीट की, जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। रेनू के घर पहुंचने पर पति महेश की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन महेश को बेस, हल्द्वानी एसटीएच सहित अन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महेश की हालत देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया। शनिवार को बरेली के एक निजी अस्पताल में महेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। महेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आरोपी के खिलाफ इरादतन हत्या का मुकदमा
एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि सूचना मिली है कि मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले ही मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब महेश की मौत के बाद मुकदमे को गैर इरादतन हत्या पर तरमीम कर दिया गया है। शव को कब्जे में लेने के लिए टीम को बरेली भेजा गया है।
अब सवा घंटे में पहुंचेंगे पंतनगर से जयपुर, अहमदाबाद – शुरू हुई नॉनस्टॉप फ्लाइट