
हल्द्वानी | नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना ने 7 तहसीलदारों के तबादले कर दिए है।
सचिन कुमार को प्रभारी तहसीलदार हल्द्वानी बनाया गया है।
तान्या रजवार को प्रभारी तहसीलदार धारी बनाया गया है।
मनीषा मरकना को नायब तहसीलदार सीलिंग तहसीलदार कोश्या कुटौली बनाया गया है।
संजय कुमार को तहसीलदार नैनीताल बनाया गया है।
मनीषा बिष्ट को प्रभारी तहसीलदार लालकुआं बनाया गया है।
राजेन्द्र गिरी गोस्वामी को प्रभारी तहसीलदार खनस्यू बनाया गया है।
कुलदीप पांडे को प्रभारी तहसीलदार रामनगर बनाया गया है।
