हल्द्वानी | बनभूलपुरा पुलिस ने 2 व्यक्तियों को हार-जीत की बाजी लगाते हुए 52 ताश पत्तों के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान निसार पुत्र कयूम निवासी नूरी मस्जिद इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा और रईस अहमद पुत्र महमूद हसन निवासी उत्तर उजाला बरेली रोड को इन्द्रानगर फाटक के सामने ट्रीटमेन्ट प्लांट के पास से जुआ खेलते हुए 52 ताश के पत्ते व 1690/- रु. के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में कानि. लक्ष्मण राम, कानि. मौ. यासीन, कानि. मो. अतहर, कानि. हरीश रावत शामिल रहे।