हल्द्वानी : संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत

हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा निवासी एक महिला की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज…

Uttarakhand : उपचार के दौरान महिला दारोगा की मौत, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा निवासी एक महिला की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने मोर्चरी में हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

नायब तहसीलदार युगल किशोर ने बताया कि चौधरी कॉलोनी वार्ड नंबर-59 निवासी अनुज गुप्ता की पत्नी हेमा गुप्ता (24) को गंभीर हालत में सात मार्च को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया कि उसने विषैला पदार्थ निगल लिया था। तीन दिन से उसका इलाज चल रहा था। शनिवार की देर रात इलाज के दौरान हेमा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया।

वहीं रविवार को जब मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो शोर-शराबा होने लगा। मायके पक्ष की ओर से ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत काराया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से मौखिक शिकायत भी की है। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि अभी लिखित तौर पर शिकायत नहीं की गई है, तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *