HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : सर्पदंश से बिस्तर पर सो रहे बालक की मौत

हल्द्वानी ब्रेकिंग : सर्पदंश से बिस्तर पर सो रहे बालक की मौत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां हुए एक दर्दनाक हादसे में हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्र की सर्पदंश से मौत हो गई। सांप ने बालक को तब काट लिया, जब वह रात को अपने बिस्तर पर सो रहा था। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के दमूवाढूंगा क्षेत्र की यह ह्रदयविदारक घटना है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कुमाऊं कॉलोनी में गत रात्रि 16 साल का बालक अपने कमरे में बिस्तर लगाकर रोज की तरह सोया था। रात के किसी पहर बालक को एक सांप ने काट लिया और सुबह तक उसकी मौत हो गई।

Haldwani Breaking : बच्चों के आपसी झगड़े में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल

मृतक बालक के पिता यहां एक बेकरी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनको बेटा हाईस्कूल का छात्र था। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : कटिया डाल बिजली चोरी करते पकड़े गये डॉक्टर साहब, मुकदमा दर्ज

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments