हल्द्वानी समाचार | ग्राम पंचायत हैड़ाखान के तोक भोड़िया में गौला नदी में नहाते समय डूबे 14 वर्षीय किशोर का शव आज घटना के चौथे दिन गौला नदी से बरामद हो गया है। परिजनों को मौके पर बुलवा लिया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम 4 बजे करीब भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक गांव निवासी पूरन चंद का 14 वर्षीय बेटा मोहित कुमार गौला नदी में दोस्तों के साथ नहा रहा था। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने से मोहित बह गया। घटना की सूचना मिलते ही किशोर की तलाश शुरू की गई थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था।
इधर आज बुधवार को हल्द्वानी काठगोदाम पुलिस और एसडीआरएफ ने एक बार फिर सर्चिंग अभियान चलाया, इस दौरान किशोर का शव गोविंद ग्राम गौला नदी से बरामद हुआ। टीम ने शव को पुलिस को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। परिजनों को मौके पर बुला लिया गया हैं।