
हल्द्वानी। आज रविवार को गौलापार स्थित वैंडी क्रिकेट ग्राउंड में जय मां सूर्यादेवी क्रिकेट कमेटी द्वारा टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी द्वारा किया गया, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला प्रतापपुर और एसके मार्केट के बीच खेला गया। जिसमें एसके मार्केट ने प्रतापपुर को 15 रन से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केतन रौतेला को वैंडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी के द्वारा दिया गया। इस दौरान आयोजन कर्ता विकास परगांई, सौरभ सनवाल, करन रैक्वाल, तपिश बड़ौला आदि रहे।
भर्ती-भर्ती-भर्ती : BSF में 2700 से अधिक कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई