HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी ब्रेकिंग : जिले में सभी ईवीएम, वीवीपीएटी की सीलिंग के लिए...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : जिले में सभी ईवीएम, वीवीपीएटी की सीलिंग के लिए कॉमन एड्रेस टैग आवंटित

हल्द्वानी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन के क्रम में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम, वीवीपीएटी की सीलिंग के लिए कॉमन एड्रेस टैग आवंटित किये गये।

जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि जनपद के 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1008 मतदेय स्थलों के लिए 14500 कॉमन एड्रेस टैग आवंटित किये गये है जिनमें विधानसभा 56- लालकुआं के लिए 2000, 57-भीमताल के लिए 2500, 58-नैनीताल के लिए 2500, 59- हल्द्वानी के लिए 2500, 60-कालाढूंगी के लिए 3000 तथा 61- रामनगर विधानसभा के लिए 2000 कॉमन एड्रेस टैग आवंटित कर दिये गये है।

आईपीएल की दौड़ में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी भी शामिल

उन्होंने बताया कि, समस्त रिटर्निंग आफिसरों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने से सम्बन्धित विधानसभा के लिए आवंटित कॉमन एड्रेस टैग मोती राम बाबू राम डिग्री कॉलेज हल्द्वानी स्थित ब्लॉक बी के भूतल के गृह विज्ञान परिसर के लेखन सामग्री/प्रपत्र कक्ष से प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

इस क्रम में उन्होंने नोडल अधिकारी लेखन सामग्री को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों को कॉमन एड्रेस टैग उपलब्ध कराते हुए प्राप्ति सम्बन्धित अभिलेख सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें।

अल्मोड़ा रानीखेत में बर्फबारी शुरू, कड़ाके की सर्दी में लोगों ने उठाया लुत्फ

देखें वीडियो – मौसम का मिजाज : नैनीताल व मुक्तेश्वर में बर्फबारी शुरू

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत – सात घायल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub