Breaking NewsNainitalUttarakhand

आज 2 बजे से बदल जाएगी हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था, रूट देखकर ही घर से निकले

हल्द्वानी। आज दशहरा पर्व है, इस दौरान हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था में परिवतर्न किया जा रहा है। आज 2 बजे से हल्द्वानी शहर का रूट डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था बदलकर समाप्ति तक लागू रहेगी। जो इस प्रकार है।

नोट – यह डायवर्जन प्लान दिनांक-15.10.2021 को समय दोपहर 14:00 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगा।

बडे वाहनों का डायवर्जन

1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर ति. होते हुए तीनपानी ति. से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी ति. से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट ति. से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स ति. होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन ति. काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति. होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
5- गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Uttarakhand : शासन ने किए 4 IPS अधिकारियों के प्रमोशन, जारी हुआ आदेश

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

6- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति. से डायवर्ट कर तीनपानी ति. से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति. काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
7- बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति. से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति., काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
8- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति. से होते हुए पनचक्की ति. से हाईडिल/कॉलटैक्स ति. से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
9- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा।
10- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे. ति. से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति. नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

Uttarakhand : छोटी सी दुकान में काम करने वाले फर्स्वाण बंधुओं को यू—ट्यूब ने किया सम्मानित

छोटे वाहनों का डायवर्जन

1- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति. से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति. काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज ति. से डायवर्ट कर एफ.टी.आई. तिराहा से आई.टी.आई. तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति./कालटैक्स ति. नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
2- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई.टी.आई. तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की ति. से हाइडिल ति./कालटैक्स ति. से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

हल्द्वानी : यशपाल आर्य ने सभी अटकलों पर लगाया विराम, इस विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति. से कॉलटैक्स ति./हाईडिल ति. होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
4- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
5- रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज ति. से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ. बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति./मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई.टी.आई. ति. रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

नैनीताल ब्रेकिंग : यहां प्रेम प्रसंग में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्‍वजनों का आरोप हत्‍या हुई

प्रवेश वर्जित स्थान-

  • किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे एवं ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। एवं नैनीताल तिराहा से मंगलपडाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेंगें।
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन मंगलपडाव से लाईन नबर- 1 से ताजचौराहा एवं केमू स्टेशन से वर्कशाप लाईन होते हुए तिकोनिया को जायेगें।

पार्किंग व्यवस्था-

1- समस्त दो पहिया, चार पहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्था हल्द्वानी स्टेडियम में रहेगी
2- मगलपडाव वाईन शॉप के सामने दो पहिया वाहनो की व्यवस्था की गई है।
3- सिन्धी स्वीट्स के बगल मे मैजिक स्टैण्ड पर दो पहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्था रहेगी।
4- सरगम सिनेमा ग्राउड में कार पार्किग की व्यवस्था की गई है।
5- लक्ष्मी शिशुमंन्दिर(मंगलपडाव) मे कार पार्किग की व्यवस्था की गई है।

उत्तराखंड : यहां पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की हुई गिरफ्तारी, चल रहा था फरार

ऑटो/मैजिक स्टैण्ड

1- भोलानाथ ऑटो स्टैण्ड जेल रोड तिरहा से संचालन किया जायेगा
2- ओके होटल ऑटो स्टैण्ड नगर निगम हल्द्वानी से संचालन किया जायेगा।
3- सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड से संचालित किये जायेगें।

जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub