देहरादून/हल्द्वानी | नैनीताल जिले की गोला नदी को लेकर उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां शासन ने गोला नदी में खनन निकासी सत्र को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में अपर सचिव लक्ष्मण सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए है।
जारी आदेश में बताया गया है कि, नैनीताल जिले की तहसील हल्द्वानी व लालकुआं वन प्रभाग के क्षेत्र अंतर्गत गोला नदी के क्षेत्रफल 1497 हेक्टेयर नदी तल वन क्षेत्र में खनन पट्टे की समय अवधि बढ़ाई गई है। वर्तमान खनन सत्र की समाप्ति की तिथि 30 जून 2023 तक अनुमति प्रदान की गई है।
