मोटाहल्दू ब्रेकिंग : ओपन यूनिवर्सिटी और राज्य सचिवालय में नौकरी लगाने के लिए दो बेरोजगारों से सात लाख ठगने वाला पिथौरागढ़ से धरा गया
मोटाहल्दू। बच्चीधर्मा गांव के एक व्यक्ति व उसके मित्र से उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी व सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये हड़पने वाले पिथौरागढ़ के जमतोला गांव निवासी एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हल्दूचौड़ पुलिस चौकरी प्रभारी जगवीर सिंह के अनुसार इस मामले में बच्चीधर्मा, हल्दूचौड़ निवासी चंदन भट्ट ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि उसे व उसके मित्र गिरीश चंदोला को उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय व प्रदेश सचिवालय में नौकरी पर लगाने के नाम पर पिथौरागढ़ की बनकोट पट्टी के जमतोला गांव के रहने वाले केवल आनंद पांडे ने उनसे सात लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। 15 जुलाई को ठगी के आरोपी केवल आनंद पांडे को उसके पिथौरागढ़ के जमतोला गांव स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप था कि केवल आनंद रुपये हड़पने के बाद फरार हो गया था। आज उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी जगवीर सिंह के अलावा सिपाही रमेश नाथ व सतीश शामिल थे।