बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : पत्नी की हत्या के आरोप में व्यापारी नेता गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी गत दिवस अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली व्यापारी नेता की पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद आज पुलिस ने…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

गत दिवस अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली व्यापारी नेता की पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद आज पुलिस ने हल्द्वानी के व्यापारी नेता सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में मृतका के मायके पक्ष की ओर से बेटी की दहेज हत्या के गम्भीर आरोप लगाए गए हैं।

ज्ञात रहे कि गत दिवस शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचितन गुप्ता की पत्नी क्षमा ने अपने घर के बेड रूम में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। जिसके बाद बरेली से आए मायके पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए कातवाली में जमकर हंगामा काटा था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जानकारी के अनुसार कस्बा दिवचरा, बलिया, थाना भमोरा बरेली निवासी रामरतन गुप्ता की 27 वर्षीय बेटी क्षमा का विवाह 04 साल पहले हल्द्वानी की गली नंबर एक राजेंद्रनगर राजपुरा निवासी व्यापारी नेता सचिन गुप्ता से हुआ था। दोनों के ढाई साल के दो जुड़वा बच्चे भी हैं। सचिन प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की हल्द्वानी महानगर इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे क्षमा ने चाय बनाकर सबको पिलाई और उसके बाद कमरे में जाकर साड़ी से फांसी का फंदा लगा लटक गई। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच आगे बढ़ा रही है। जल्द ही पुलिस कुछ अन्य खुलासे कर सकती है।

इस बीच दोपहर को मृतका के मायके पक्ष के लोग राजपुरा पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के समक्ष बयान दिए कि क्षमा की हत्या कर फंदे पर लटकाया गया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने महिला के मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर अग्रिम कार्रवाई की।तहरीर में पिता रामरतन ने पुलिस का बताया था शादी के बाद से उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था और 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी।

मृतका के पिता ने बताया कि घटना से एक रोज पूर्व 22 अप्रैल को बेटी ने काल कर बताया कि पति व ससुराली दहेज की खातिर मारपीट कर रहे हैं। उसने अपनी जान को खतरा बताकर पिता से उसे बरेली ले जाने को भी कहा था। शनिवार को वह बेटी को लेने के लिए हल्द्वानी आने की तैयारी कर ही रहे थे कि इस बीच उन्हें अपनी बेटी की मौत की खबर आ गई। जिसके बाद पुलिस ने क्षमा के पति सचिन गुप्ता, जेठ विपिन गुप्ता, सास वीरबाला, ससुर राम जीमल, जेठानी इच्छा, चचिया ससुर शिव कुमार पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया था। इधर आज रविवार को मृतका के पति सचिन ने क्षमा के शव को मुखाग्नि दी। जिसके बाद सचिन को कोतवाली पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी ने सचिन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच आगे बढ़ा रही है। जल्द ही पुलिस कुछ अन्य खुलासे कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *