Haldwani Breaking : धरा गया नशे का इंजेक्शनों का सौदागर, 48 इंजेक्शन (निडिल), 163 सुई व 20 सीरीन्ज बरामद, खुद नशेड़ी और दूसरों की रगों में घोल रहा था जहर, पढ़िये पूरी ख़बर….
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
नैनीताल पुलिस द्वारा नशाखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को नशे के कुल 48 इंजेक्शन (निडिल), 163 सुई व 20 सीरीन्ज के साथ गिरफ्तार किया है। युवक खुद भी नशे का आदी है औ शार्टकट में रूपया कमाने और अपने शौक पूरा करने के लिए इस धंधे में आया।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद पुलिस खास सतर्कता बरत रही है। पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात देवेंद्र सिंह पींचा तथा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डाॅ. जगदीश चन्द के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी पर्यवेक्षण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गत दिवस थानाध्यक्ष वनभूलपुरा यूनुस खान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त मो. आमिर पुत्र स्व. सगीर अहमद निवासी नई बस्ती, आस्थाना मस्जिद के सामने, थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष की संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से 28 तथा 20 सहित कुल-48 इंजेक्शन तथा 163 सुई (निडिल) व 20 सीरीन्ज बरामद हुई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
साहब नशेड़ी हूं, लालच में आ गया धंधे में
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक मो. आमिर द्वारा बताया गया कि ‘‘साहब मंै खुद भी नशे की इंजेक्शन लगाता हूं तथा पैसे कमाने के लालच मे नशे के दोनांे इंजेक्शन 250 रूपये के हिसाब से बेचता भी हूं। जिससे मेरी ठीक-ठाक कमाई भी हो जाती है।’’
पुलिस ने रात इंद्रानगर ठाकर रेलवे पटरी के पास दबोचा
पुलिस ने आरोपी को रात करीब पौने दस बजे इन्द्रानगर ठोकर रेलवे पटरी के पास से पकड़ा। तब वह वहां पर नशे के इंजेक्शन बेचने के लिए आया था।
मुकदमा दर्ज, अब सलाखों के पीछे होगा आरोपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मो. यूनुस तथा थाना बनभूलपुरा से कानि अमनदीप सिंह व कानि दिलशाद अहमद शामिल थे। मामले की विवेचना थाना वनभूलपुरा के एसआई दीवान सिंह बिष्ट द्वारा की जा रही है।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश