हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की बोर्ड बैठक 22 नवंबर को होनी प्रस्तावित है। इस बार बोर्ड बैठक दमवाढूंगा डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क स्थित सामूदायिक भवन होनी प्रस्तावित है। अभी तक बोर्ड बैठक निगम सभागार में होती थी, लेकिन पहली बार बोर्ड बैठक निगम भवन से बाहर करवाई जा रही है।
बोर्ड बैठक को लेकर निगम की ओर से 12 सूत्रीय एजेंडा तैयार कर लिया गया है। बुधवार को एजेंडा पार्षदों और पदेन सदस्यों को भेजने की कवायद चल रही है। ट्रेड लाइसेंस की तिथि बगैर विलम्ब शुल्क दिए जाने की तिथि 31 दिसम्बर किए जाने सहित अन्य बिंदु एजेंडा में शामिल किए गए हैं।
हल्द्वानी : मतदाताओं के वोटर आईडी को आधार से लिंक करें बीएलओ – जिलाधिकारी