हल्द्वानी समाचार | बरसाती सीजन में घटनाओं की खबरें लगातार सामने आ रही है, बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। ऐसा ही कुछ किस्सा काठगोदाम हाइडल स्थित देवखड़ी नाले का देखने को मिल रहा है। प्रशासन के लाख मना करने पर भी लोग उफनाए नाले को पार करने की जहमत उठा रहे है।
देर रात हुई भारी बारिश से उफान पर आए देवखड़ी नाले के बहाव में गुरुवार तड़के एक बार फिर एक बाइक सवार सड़क को पार करते समय पानी के तेज बहाव में नियंत्रण खोने से बहने लगा। लेकिन इस बीच वह सड़क किनारे लगाई गई रेलिंग में फंसने से बच गया। बाइक के साथ ही युवक भी रेलिंग में कुछ देर तक फंसा रहा। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। जिसके बाद युवक वहां से चला गया।
बता दें कि देवखड़ी नाले में बहने से बुलेट सवार आकाश की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार की तड़के भी तेज बहाव की चपेट में दो कारें देवखड़ी नाले का शिकार होते-होते बच गईं थी। इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
हल्द्वानी : फिर उफान पर आया देवखड़ी नाला, दो कारें बहते-बहते बची