हल्द्वानी समाचार | पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस में चेकिंग के दौरान मूल अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, एसओजी नैनीताल और थाना मुखानी की संयुक्त टीम अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना पर चौसला रोड भाखड़ा रपटा के पास मुखानी में गुरुवार को चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान विजय सिंह नेगी पुत्र स्व. राम सिंह नेगी मूल निवासी ग्राम बेडामासी थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा हाल निवासी किरायेदार सुनार कपिलाज के सामने ईएनटी अस्पताल जाने वाली गली थाना मुखानी के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। तथा विवेचना महिला उ.नि. प्रीति के सुपुर्द किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में एफआईआर न.- 110/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में उनि. कमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़, कानि. अनीस अहमद, कानि. शंकर सिंह, कानि. अमीर चन्द, कानि. भानू प्रताप हल्द्वानी एसओजी नैनीताल, कानि. दिनेश नगरकोटी एसओजी नैनीताल शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2,500/- रू. नगद पुररूकार देने की घोषण की है।