Haldwani News | हल्द्वानी शहर में सोमवार देर शाम से चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की सवा फिट की मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि देर शाम होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित करने पर जमकर बवाल हुआ और हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्ति खण्डित करने वाले आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि गणपति विसर्जन के बाद ठेकेदार के कर्मचारी से टेंट उतारते समय मूर्ति गिर गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के बाद पूरा मामला खुल गया है। आरोपी सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने आज हनुमान चालीसा का पाठ कोतवाली में रखा था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठन ने अपना आंदोलन खत्म कर लिया है।
होली ग्राउंड के चारों ओर नो वेंडिंग जोन घोषित
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया की जन भावनाओं को देखते हुए होलिका ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इसी क्रम में आज नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर होलिका ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को नो वेंडिंग एरिया घोषित कर दिया है। होली ग्राउंड के चारों ओर अब कोई ठेला-फड़ नहीं लगेगा। नगर निगम यहां अपनी टीम खड़ी करेगा। यहां ठेले लगाने वालों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि एक टीम यहां तैनात रहेगी। होली ग्राउंड के चारों ओर नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। ठेला लगने पर ठेले को जब्त कर लिया जाएगा।