HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां, कमिश्नर दीपक...

हल्द्वानी : रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां, कमिश्नर दीपक रावत ने किया आरएम और आरटीओ को तलब

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां बैठाने का मामला सामने आया। जिसको कमिश्नर दीपक रावत ने गंभीरता से लिया और आरएम रोडवेज और आरटीओ को तलब किया।

रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां

दरअसल, विगत सोमवार नैनीताल बस स्टैंड (Nainital Bus Stand) के निरीक्षण के दौरान रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां बैठाने के मामले को कमिश्नर दीपक रावत ने गंभीरता से लिया और आरएम रोडवेज पूजा जोशी के साथ ही आरटीओ नंदकिशोर आर्य को तलब किया।

आरएम पूजा जोशी और आरटीओ नंदकिशोर आर्य को तलब किया

आरएम पूजा जोशी ने बताया कि पर्यटन सीजन के कारण दबाव बढ़ा है। जिस पर कमिश्नर दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दबाव बड़ा है या आम आदमी की जान बचाना बड़ा है। उन्होंने कहा कि कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा दोबारा होने पर चालक एवं परिचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। आगे पढ़ें…

बस चालक ने कहा यह प्रतिदिन होता है

बस चालक दिनेश जोशी ने बताया कि यह प्रतिदिन होता है, जिस पर कमिश्नर रावत ने आरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि नैनीताल से सायं 5 बजे वाली रोडवेज की बस जो नियमित समयानुसार हल्द्वानी आती है उस बस के 15 दिनों के टिकट के अभिलेख तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने आरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि वह नियमित चेकिंग करें तथा पर्यटन सीजन को देखते हुए बसों की संख्या में इजाफा भी करें।

नियमित चेकिंग के निर्देश

कमिश्नर दीपक रावत ने आरटीओ नंदकिशोर आर्य को निर्देश दिए कि वह रोडवेज बसों की भी नियमित चेकिंग करें क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने पर तुरंत चालान के साथ ही चालक एवं परिचालक के खिलाफ कार्यवाही करें। आगे पढ़ें…

यात्रियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी – कमिश्नर रावत

उन्होंने आरटीओ से कहा कि निजी वाहनों ओवरलोडिंग, वाहनों की चेकिंग की जिम्मेदारी के साथ ही रोडवेज वाहनों की चेकिंग की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। कमिश्नर रावत ने कहा कि यात्रियों की जिम्मेदारी हमारी है कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए बस में जितने यात्री के बैठाने की क्षमता है उतने ही यात्री बैठाये जायें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्थिति दोबारा होने पर चालक व परिचालक के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

इस अवसर पर स्टेशन प्रभारी नैनीताल रमेश रौतेला, चालक दिनेश जोशी, परिचालक देवेश सक्सेना आदि मौजूद थे।

हल्द्वानी : 05 Rupees का किया PhonePe, Bank Account से कट गए 66 हजार

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments