हल्द्वानी। उत्तराखंड में एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है वही कोरोना से मौतों का आकड़ा भी बढ़ता ही दिख रहा है। जानकारी के अनुसार आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है जिससें स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। आपको बता दे कि प्रदेश में ये कोरोना से 7वीं मौत है। हालांकि मृतक को कई और गंभीर बिमारियां भी थी।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति मुम्बई में था ट्रक ड्राइवर था जो हाल ही में चंपावत के लोहाघाट पहुंचा था। व्यक्ति का स्वास्थ खराब होने पर उसे 21 मई को लोहाघाट सीएचसी में आइसोलेट किया गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसने आज सुबह आईसीयू में दम तोड़ दिया। इसी के साथ चंपावत जनपद में कोरोना से हुई पहली मौत है।
उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now