NainitalUncategorized
हल्द्वानी : फ्री हेल्थ कैंप में 350 रोगियों को मिला लाभ
हल्द्वानी। आज रविवार को शनि बाजार रोड गौजाजाली स्थित रज़ा वेलफ़ेयर सोसाइटी और मेडी सेंटर हॉस्पिटल की ओर से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 रोगियों ने इसका लाभ लिया। कैंप में मरीजों की आंखों की जांच कंप्यूटराइज्ड मशीन द्वारा नेत्र चिकत्सक की देख रेख में किया, साथ ही मरीजों को दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। तथा जिन मरीजों की आंखों में चश्मे की आवश्यकता थी उनको फ्री में चश्मे उपलब्ध कराए गए।
कैंप के आयोजन में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मो. रिज़वान खान, सिराज खान, शहीद रज़ा, (इमाम), नावेद सिद्दीक़ी, आबिद रज़ा, जावेद रज़ा, मो. फैसल, शादमान आलम, अरशद, आकिब, मनोहर सिंह बीष्ट और हॉस्पिटल के स्टाफ का सहयोग रहा।