HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : PSN School में 3 ऑन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता 17-18 दिसंबर...

हल्द्वानी : PSN School में 3 ऑन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता 17-18 दिसंबर को

हल्द्वानी| पीएसएन स्कूल (PSN School) में 17 और 18 दिसंबर को प्रथम 3 ऑन 3 पीएसएन बास्केटबॉल कप का आयोजन किया जायेगा। 3 ऑन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 10 मिनट का मैच होगा और इसमें दोनों टीमों के 3-3 खिलाड़ी खेलेंगे।

पीएसएन स्कूल (PSN School) के प्रबंधक डॉ. अभिषेक मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमाऊं क्षेत्र के बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग की टीमें प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि 3 ऑन 3 बास्केटबॉल का छोटा स्वरूप है। जिसमें 10 मिनट का मैच होता है। हॉफ कोर्ट में खेले जाने वाले इस संस्करण में दोनों टीमों के 3 खिलाड़ी खेलते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए हल्द्वानी, भीमताल, रुद्रपुर तथा रामनगर के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने शुरू कर दिए हैं।

इस दौरान प्रेस वार्ता में डॉ. मित्तल के अलावा, PSN School की प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका मित्तल, जिला बास्केटबॉल संघ नैनीताल के उप सचिव अंकुश रौतेला, कोषाध्यक्ष नीरज जोशी, जिला बास्केटबॉल संघ उधम सिंह नगर के सचिव सावन महरोत्रा, खेल प्रभारी ललित लोहनी, रेफरी अरुण, मृणालिनी, करन आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments