हल्द्वानी : हीरानगर क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ 20 वर्षीय स्मैक तस्कर

हल्द्वानी| शहर में स्मैक का कारोबार बढ़ता ही नजर आ रहा है, आये दिन स्मैक तस्कर गिरफ्तार होते आ रहे है। अब हीरानगर पुलिस टीम…

हल्द्वानी| शहर में स्मैक का कारोबार बढ़ता ही नजर आ रहा है, आये दिन स्मैक तस्कर गिरफ्तार होते आ रहे है। अब हीरानगर पुलिस टीम ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से 22.4 ग्राम स्मैक और एक स्कूटी बरामद हुई है।

नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर मय पुलिस बल व एएनटीएफ की संयुक्त टीम के साथ हीरानगर क्षेत्र में शांति, कानून, यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया।

इसी दौरान हीरानगर क्षेत्र में हीरानगर योगा पार्क को जा रही सड़क से स्कूटी सवार (UK04-K-1381) एक युवक करन सिंह अधिकारी (20 वर्षीय) पुत्र स्व. गोपाल सिंह अधिकारी निवासी कॉल टैक्स थाना काठगोदाम को रोका गया तो उसके कब्जे से 22.4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआरआई – 580/22 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

युवक से पूछताछ में अवैध स्मैक की खरीद फिरोख्त करने में शामिल अभियुक्त मोहित चौहान उर्फ गिल्लू निवासी हाईडिल गेट काठगोदाम का नाम प्रकाश में आया है, जिसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत वांछित घोषित किया गया है और गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है।

पुलिस टीम में उनि. धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर, कानि. पूरन सिंह चौकी हीरनगर, कानि. दिनेश नगरकोटी एसओजी, कानि. भानू प्रताप एसओजी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *