हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से रेता तस्करी कर रहे वाहन को सीज कर दिया है।
मुखबिर की सूचना पर रेंजर डौली के नेतृत्व में गुरुवार की रात 2 बजे के करीब किच्छा-बरेली हाईवे के किच्छा में पुलभट्टा बरेली की ओर वन उपज रेता का अवैध अभिवहन करने पर 10 टायर ट्रक पंजीकरण नंबर UP 25 T 7987 को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया गया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि उक्त अवैध रेता लगभग 500 कुंतल भरे वाहन को रामपुर उत्तर प्रदेश क्षेत्र से ले जाया जा रहा था। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज रेता लगभग 500 कुंतल तस्करी की विस्तृत जांच की जा रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवं वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नहीं जाएगा।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा दिनेश पंत, शिव सिंह डांगी, सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी, किसन सिंह सुयाल, अमजद खान, सुरेंद्र अधिकारी आदि थे।
दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार नए मामलों आए सामने
लालकुआं : बालिक युवती को लेकर फरार हुआ नाबालिग, यहां से पकड़ा पुलिस ने