लालकुआं। आज लालकुआं नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह और बोर्ड के सभी सभासद और कर्मचारियों ने स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि खाती ने बताया कि युवाओं की मांग को देखतें हुए सांसद से नगर पंचायत क्षेत्र में युवाओं के लिए जिम निर्माण करने के लिए निवेदन किया गया है। खाती ने बताया कि पर्यटन विभाग के सहयोग से लालकुआं में युवाओं के लिए जिम का निर्माण किया जाएगा। खाती ने बताया कि सांसद भट्ट क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर गंभीर हैं और शीघ्र ही इनका निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन लालचंद सिंह अधिशासी अधिकारी, राजू नबियाल सभासद, धन सिंह बिष्ट नामित सभासद, संजय अरोड़ा, हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय, राजलक्ष्मी पंडित, रंजू देवी व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
काम की खबर : कल हल्द्वानी के इन इलाकों में 10 से 5 बजे तक नहीं रहेगी बिजली