अल्मोड़ाः ज्ञानोदय उमावि डुंगरा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

✒️ जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा ने किया शुभारंभ ✒️ विज्ञान लैब और मैदान निर्माण को मिलेगी धनराशि सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के भनोली…

ज्ञानोदय उमावि डुंगरा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

✒️ जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा ने किया शुभारंभ

✒️ विज्ञान लैब और मैदान निर्माण को मिलेगी धनराशि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के भनोली तहसील अंतर्गत ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा का वार्षिकोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। मुख्य अतिथि विधायक मोहन सिंह महरा ने विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला बनाने तथा ब्लाक प्रमुख नरेंद्र बिष्ट ने विद्यालय मैदान के लिए 02 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मुख्य अतिथि जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। बच्चों ने कुमाउंनी लोकगीत व लोकनृत्य तथा प्रेरक नाटकों से दर्शकों का मन मोहा। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक महरा ने कहा कि विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में बेहतर योगदान दे रहा है। उन्होंने विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं देते हुए बच्चों से लगन, मेहनत व अनुशासन से आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला बनाने के लिए विधायक निधि से धन देने की घोषणा की। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट ने खेल मैदान के लिए 02 लाख रुपये देने की घोषणा की।

वार्षिकोत्सव में विद्यालय के एमडी जवाहर सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी रखी और इसमें अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की जबकि प्रधानाचार्य प्रकाश नाथ गोस्वामी ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर इस साल 93.7 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से विद्यालय टापर रहे ललित व अर्पिता समेत विविध रचनात्मक गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को अतिथियों के हाथों इनाम बांटे गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक शांति बिष्ट समेत खड़क सिंह बिष्ट, सीपी पांडे, ईश्वर टम्टा, कविता व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहनीय सहयोग दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रताप सिंह नगरकोटी ने की। जिसमें प्रमुख रूप से मोहन सिंह सिंग्वाल, पूर्व प्रधान दीवान सिंह, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह, प्रधान जगदीश नाथ, इंद्रदेव पालीवाल, खीमानंद पालीवाल, सेवानिवृत्त शिक्षक जगतनाथ गोस्वामी, विद्यालय की प्रबंधक शांति बिष्ट, कृष्णनाथ गोस्वामी समेत काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *