अल्मोड़ा पहुंची ग्वलज्यू संदेश यात्रा, भव्य शोभा यात्रा, जोरदार स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अपनी धरोहर संस्था, उत्तराखंड द्वारा आयोजित गोलज्यू संदेश यात्रा आज उत्तराखण्ड के विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए सांयकाल अल्मोड़ा पहुंची, जहां…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अपनी धरोहर संस्था, उत्तराखंड द्वारा आयोजित गोलज्यू संदेश यात्रा आज उत्तराखण्ड के विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए सांयकाल अल्मोड़ा पहुंची, जहां पारंपरिक वाद्य यंत्रों व छोलिया नृत्य के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

चौघानपाटा में पारंपरिक कुमाउनी वेशभूषा में सजी—धजी महिलाएं ने सिर पर कलश रखकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस बीच छोलिया नृतकों की मनमोहक प्रस्तुति ने भी मन मोह लिया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी इस शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद यह यात्रा यह यात्रा चौघानपाटा से माल रोड होते हुए भैरव मंदिर तक गई। जहां से देर शाम कलबिष्ट डाना गोलज्यू, गैराड़ मंदिर को रवाना हुई। यात्रा का आज गोल्ज्यू मंदिर चितई में पूजन कार्यक्रम निर्धारित है। रात्रि के पहर यहां गोल्ज्यू चौपाल होगी तथा देवडागरियों द्वारा जागर लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया जायेगा। अगले रोज 03 मई को यात्रा प्रात: 07 बजे लमगड़ा में डोल आश्रम मार्ग से चम्पावत को प्रस्थान करेगी।

उल्लेखनीय है कि इस गोलज्यू संदेश यात्रा बोना गांव से प्रारम्भ हुई थी। यात्रा पड़ाव में मदकाट, अस्कोट, पिथौरागढ़, कोटगाड़ी, रीमा, बागेश्वर, चनौदा, उदयपुर, द्वाराहाट, श्रीनगर, पौड़ी, देहरादून, फूलैत, ग्वालदम, अल्मोड़ा, लोहाघाट, चंपावत, टनकपुर, बनबसा, खटीमा, रूद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली व घोड़ाखाल सम्मलित है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन करना है। यहां शिक्षा, रोजगार, पर्यटन विकास, चिकित्सा व्यवस्था में सुधार, कृषि को बढ़ावा देना लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यात्रा में शामिल विधायक व सांसद

यात्रा में सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, मनमोहन चौधरी, शंकर दत्त पांडे, सुरेश कांडपाल, भुवन चंद्र जोशी, आशीष जोशी, दीपू लोहनी, कैलाश गुरूरानी, गोविंद पिलख्वाल, कमल बिष्ट, लीला बोरा, गंगा जोशी, चंद्र अग्रवाल, हीरा कनवाल आ​दि तमाम गणमान जन के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *