सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। कांडा तहसील क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात पतौंजा गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला गोविंदी देवी को गुलदार आंगन से घसीटकर ले गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों के साहस ने महिला की जान बचाई, लेकिन उन्हें गहरे घाव आए हैं।
घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब गोविंदी देवी शौचालय से लौटकर अपने कमरे में जा रही थीं। आंगन में घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें करीब 15 मीटर तक घसीटता ले गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग तुरंत बाहर आए। ग्रामीणों ने एकजुट होकर गुलदार पर पत्थर और लाठियां फेंकी, जिसके बाद गुलदार महिला को घायल छोड़कर पास के जंगल में भाग गया।
सिर, कान और हाथ पर गंभीर चोटें
घायल गोविंदी देवी को ग्रामीणों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। उनके सिर, कान, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म आए हैं, जिन पर 60 टांके लगाए गए हैं। उनका इलाज कर रहे डॉ. नसीम अहमद ने बताया कि महिला का कान 90 प्रतिशत तक कट गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
पिंजरा लगाने और मुआवजे की मांग
निवर्तमान ग्राम प्रधान कुचौली, गोकुलानंद मिश्रा ने वन विभाग को घटना की सूचना दी है। उन्होंने गांव में जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
धरमघर रेंजर दीप चंद्र जोशी ने बताया कि घायल महिला का इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग की टीम स्वयं गांव में पहुंचकर ट्रैप कैमरे लगाएगी और ग्रामीणों से रात में अकेले बाहर न निकलने की अपील की है।
See Video : गुलदार हमला बागेश्वर

