टनकपुर। टनकपुर में एक गुलदार खेत फैंसिंग में जा फंसा है। वन विभाग की टीम मौके पर है और गुलदार को रेस्क्यू किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला टनकपुर के छीनिगोठ क्षेत्र के जंगल का है। यहां एक गुलदार खेत की तारबाड़ में फँस गया। आज सुबगह ग्रामीणों ने गुलदार को तारबाड़ में फंसा देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने गुलदार को तारबाड़ से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
टनकपुर ब्रेकिंग : खेत की तारबाड़ में फंस गया गुलदार, वन विभाग का रेस्क्यू आपरेशन जारी
टनकपुर। टनकपुर में एक गुलदार खेत फैंसिंग में जा फंसा है। वन विभाग की टीम मौके पर है और गुलदार को रेस्क्यू किया जा रहा…