ओखलकांडा। ओखलकाण्डा ब्लाक के ग्राम सभा पटरानी में कल रात करीब 8 बजे सामाजिक कार्यकर्ता यशपाल आर्य के आंगन से कुत्ते को गुलदार ने अपना शिकार बनाया। एक कुत्ते को मारने के बाद वह दूसरे कुत्ते को पकड़ना चाह रहा था, लेकिन फुर्तीला कुत्ता उसके सामने से भाग खड़ा हुआ। इससे 15 दिन पहले ग्राम प्रधान के कुत्ते को आंगन से गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना भी दी थी, लेकिन विभाग खतरनाक होते जा रहे इस गुलदार को अभी तक पकड़ नहीं सका है। ग्रामीणों में गुलदार के रोज रोज गांव में घुसने के कारण डर का माहौल बना हुआ है।
ओखलकांडा न्यूज : सामाजिक कार्यकर्ता के कुत्ते को आंगन से उठा ले गया गुलदार
ओखलकांडा। ओखलकाण्डा ब्लाक के ग्राम सभा पटरानी में कल रात करीब 8 बजे सामाजिक कार्यकर्ता यशपाल आर्य के आंगन से कुत्ते को गुलदार ने अपना…