सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ ब्लाक की लाहुरघाटी में गुलदार ने एक ग्रामीण की 13 बकरियों को अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने प्रभावित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
लाहुर घाटी में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। लमचूला निवासी भवान राम पुत्र खीम राम बकरी पालन कर अपनी आजीविका चलाता है। गत दिवस लमचूला के जंगल में उसकी बकरियां चरने गई थी। तभी घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया और 13 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से भवान राम की आजीविका प्रभावित हो गई है। वह बकरी पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अब उसके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
लमचूला के पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि लंबे समय से लाहुर घाटी में गुलदार का आतंक बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वन विभाग से कई बार गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की, लेकिन वन विभाग मूक दर्शक बना रहा। इसका खामियाजा गरीब पशुपालक को भुगतना पड़ा। उन्होंने वन विभाग से प्रभावित को मुआवजा देने और पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।